Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

विकेश उर्फ विक्की बने राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के चतरा जिला अध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई

चतरा जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत खापलवानी गांव निवासी विवेक कुमार उर्फ विक्की को राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उनका मनोनयन राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन कुमार के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति के द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि विवेक कुमार उर्फ विक्की समाजसेवी एवं गरीबों के मसीहा के तौर पर क्षेत्र में जाने जाते हैं। पूर्व से ही गई संगठनों से जुड़कर पँचायत से लेकर जिला तक क्षेत्र के लोगों को जन कल्याण की भावना से सहयोग करते आ रहे हैं। यही कारण है कि आज उन्हें जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनयन किया गया है।इनसे उम्मीद किया जाता है कि संगठन हित में बेहतर कार्य करेंगे संगठन के तमाम लोगों की ओर से इनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारि शुभकामनाएं। इधर विक्की सिंह ने कहा कि जो जिम्मेवारी मिली है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।

संवादाता : नितेश कुमार सिंह कान्हाचट्टी

Leave a Response