Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Hazaribagh News

बिना लाइसेंस और फार्मासिस्ट चल रहे 30 से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर हुई कार्रवाई, नशीली दवाओं की बिक्री पर लगा ब्रेक – स्वास्थ्य सेवाओं में भरोसे की नई पहल

हजारीबाग : हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने जिला प्रशासन के सहयोग से पिछले चार महीनों से हजारीबाग में अवैध रूप से संचालित मेडिकल दुकानों के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है। इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य बिना लाइसेंस और बिना फार्मासिस्ट चल रहे दवाखानों पर कार्रवाई कर, नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को रोकना है। ट्रस्ट के सतत प्रयासों के फलस्वरूप ड्रग इंस्पेक्टर राजीव एक्का द्वारा अब तक 30 से अधिक मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई है। ये दुकानें बिना मान्यता प्राप्त फार्मासिस्ट के गैरकानूनी ढंग से दवाओं की बिक्री कर रही थीं। इस अभियान से हजारीबाग में अवैध दवा कारोबार पर नकेल कसने में सफलता मिली है। नशीली दवाओं की खुलेआम बिक्री पर रोक लगने से युवाओं में इसके दुरुपयोग की संभावना घटेगी और आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति नया विश्वास मिलेगा। हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने यह स्पष्ट किया है कि वह आगे भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ऐसे अवैध मेडिकल कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा। ट्रस्ट का लक्ष्य है कि हजारीबाग में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए और हर नागरिक को सुरक्षित और प्रमाणिक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। ट्रस्ट की यह पहल न सिर्फ एक जागरूकता अभियान है, बल्कि एक सशक्त सामाजिक हस्तक्षेप है जो स्वास्थ्य क्षेत्र को साफ-सुथरा और भरोसेमंद बनाने की दिशा में अहम कदम साबित हो रहा है।

Leave a Response