हजारीबाग में सड़कों को लेकर सियासी तहलका, विधायक प्रदीप प्रसाद का अनूठा विरोध प्रदर्शन


हजारीबाग। सदर विधानसभा के भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद ने शहर की जर्जर सड़कों की बदहाली को लेकर एक अनोखा और प्रभावी विरोध प्रदर्शन किया है। सोमवार को विधायक हल-बैल लेकर सड़क पर उतरे और सड़क को जोतकर प्रशासन तथा सरकार से तत्काल मरम्मत की मांग की। यह विरोध प्रदर्शन हजारीबाग की सड़कों की स्थिति पर फोकस करता है, जो वर्षों से जनजीवन के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि खराब सड़कों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह आंदोलन की शुरुआत है। उन्होंने नगर निगम और संबंधित विभागों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि सुधार नहीं हुआ तो वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए भी बाध्य होंगे।इसी बीच, क्रांतिकारी शहीद जयमंगल पांडेय के वंशज सच्चिदानंद पांडेय ने विधायक के इस विरोध प्रदर्शन को “ओछी राजनीति” करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता ने विधायक को विकास कार्यों के लिए चुना था, न कि सड़कों पर उतरकर विरोध करने के लिए। उनके अनुसार इस तरह का प्रदर्शन जनता को भ्रमित करता है और जनप्रतिनिधित्व की कमजोरी दर्शाता है।हजारीबाग की जनता लंबे समय से सड़क समस्या से जूझ रही है और इन दोनों राजनीतिक व्यक्तित्वों के टकराव ने इस मुद्दे को और सियासी रंग दे दिया है। जल्द ही इस मुद्दे पर प्रशासन की कार्रवाई और विधानसभा में भी हलचल की संभावना बन रही है।