भारतीय शिक्षक मंच के तत्वावधान में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति सम्मान मे 2 मिनट का मौन रखा।


Ranchi : भारतीय शिक्षक मंच के तत्वावधान में रांची के शिक्षकों ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति सम्मान प्रकट करने और एकजुटता दिखाने के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने इस कृत्य की निंदा की और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय शिक्षक मंच के अध्यक्ष अमरदीप सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर प्रवीन राजगड़िया और विकास कुमार सहित 25 से अधिक शिक्षक और सलाहकार सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद की निंदा की और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अध्यक्ष अमरदीप सिन्हा ने आगे कहा कि यह आयोजन न केवल शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए था, बल्कि यह भी दिखाने के लिए था कि समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम समाज को सही दिशा में ले जाने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर उपस्थित सभी शिक्षकों और पदाधिकारियों ने शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और भविष्य में ऐसे हमलों के खिलाफ एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया।