Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Hazaribagh News

वृक्षारोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण की अनोखी पहल,हैंड्स इन सॉइल – हर्ट्स विथ इंडिया” मुहिम के तहत मिलेनियम स्कूल में लगा हरियाली का संकल्प

हजारीबाग : देशभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाने की दिशा में सीआईओ (CIO) की 30 दिवसीय राष्ट्रीय मुहिम “हैंड्स इन सॉइल – हर्ट्स विथ इंडिया” के तहत मिलेनियम पब्लिक स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य 10 लाख पौधारोपण कर धरती को हराभरा बनाना और ग्लोबल वार्मिंग से लड़ना है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी एवं सोसाइटी फॉर ब्राइट फ़्यूचर झारखंड के को-कन्वेनर मोहम्मद अयातुल्लाह इरफान उर्फ सैयद इरफान ने अरजुन का पौधा लगाकर पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अरजुन वृक्ष की औषधीय और पारिस्थितिकीय उपयोगिता की जानकारी भी दी।कार्यक्रम में जमाअत इस्लामी हिंद मसरातु गाँव के अमीर मोकामी साहिद रजा ने भाग लेकर इस सामाजिक प्रयास की सराहना की और भविष्य में ऐसे प्रयासों में सहयोग देने का वादा किया। सीआईओ के यूनिट इंचार्ज सैयद अहमद अब्दुल बारी, विशिष्ट अतिथि सैयद सबाहत साहब और मौलाना नसीर उद्दीपन कासमी साहब ने भी वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सहयोग प्रदान किया। स्कूल के छात्रों को स्वच्छता, हरियाली और पर्यावरण की रक्षा के प्रति प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल एडमिन साकिब अख्तर द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं, आयोजन को सफल बनाने में इंजीनियरिंग छात्र सैयद नाशित अहमद और विद्यालय के एडिटर साकिब अख्तर की विशेष भूमिका रही। यह आयोजन न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक छोटा लेकिन सशक्त कदम है, बल्कि यह समाज में पर्यावरणीय चेतना को भी बढ़ावा देता है। ऐसे प्रयासों से आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण देना संभव हो सकेगा।

Leave a Response