Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

अनियंत्रित बोलेरो नें पेड़ में मारी टक्कर कई लोग हुए घायल

लावालौंग/चतरा : थाना क्षेत्र के लमटा बगरा मुख्य सड़क पर अनियंत्रित बोलेरो ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें सवार लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार कटिया पंचायत स्थित ठाकुरडीह गांव निवासी सत्येंद्र राम के परिजन पूजा करने के लिए बोलेरो गाड़ी से नगर मंदिर जा रहे थे। इसी बीच लमटा पंचायत मुख्यालय से एक किलोमीटर दूर पहुंचने पर चालक ने नियंत्रण खो दिया।और बोलेरो मोटे पेड़ से जा टकराया।दुर्घटना में सत्येंद्र राम की बेटी समेत अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बताया जा रहा था कि चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज बगरा स्थित पारस अस्पताल में कराया जा रहा था। इस विषय के संबंध में सत्येंद्र के पुत्र अनुराग से पूछे जाने पर उसने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया।साथ ही पत्रकारों एवं मुखिया के साथ भी अनुशासनहीनता और संतोषजनक बातें बताने से कतराते नजर आए। तथा घटी घटना से पल्ला झाड़ते हुए बार बार फोन कट करते रहे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response