Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

छात्रा के अपहरण का प्रयास करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार

चतरा मे छात्रा के अपहरण के प्रयास करने के मामले में एक युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. जिसमें कुंदा थाना क्षेत्र के कोजरम गांव निवासी सुरेंद्र गंझु पिता सरोज गंझु हैं. साथ ही जिस वाहन से अपहरण का प्रयास किया गया था, उस वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 02 बीएम 8963 है जिसको जब्त किया हैं. पुलिस को सूचना मिली की उक्त युवक कुंदा से लावालौंग की ओर जा रहे हैं. सूचना के आलोक में कुंदा पुलिस ने कार सहित एक युवको को धर दबोचा. गिरफ्तार युवको व जप्त कार को सदर थाना लाया गया हैं. मालूम हो कि गुरूवार की दोपहर चतरा कॉलेज से पढ़ाई कर वापस लौट रही एक छात्रा को जतराहीबाग के समीप दिनदहाड़े अपहरण करने का प्रयास किया गया था. जबरन छात्रा को खींचकर कार में बैठाने का प्रयास किया था. इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर घायल कर दिया गया था. इस संबंध में पीड़िता छात्रा ने सदर थाना में आवेदन देकर सुरेंद्र समेत दो अज्ञात युवको के खिलाफ मारपीट व जबरन अपहरण करने का प्रयास का मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में सदर थाना मे प्रेस वार्ता मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार बतया छात्र के आवेदन पर सदर थाना कांड सं0 396/23 दिनांक 01.12.2023 धारा 341/323/325/354/307/379/363/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत कांड को पंजीकृत किया गया था । इस संदर्भ में एक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Leave a Response