Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

515 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर के साथ अंतरराज्यीय गिरहो के दो तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा : गिद्धौर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध ब्राउन शुगर दो तस्कर को गिरफ्तार किया वहीं सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने अपने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को लगातार गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजदेव दांगी जो व्यापक पैमाने पर अवैध ब्राउन शुगर का कारोबार करता है और अंतरराज्यीय तस्करो के साथ है तथा दिनांक- 22.09.2023 को राजदेव दांगी अवैध ब्राउन शुगर खरीद कर कटकमसांडी के रास्ते गिध्दौर आनेवाला हैं । इस सूचना का सत्यापन व आवश्यक कारवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व मे एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल ने छापामारी करते हुए दो व्यक्ति को अवैध ब्राउन शुगर जिसका वजन करीब 515 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया तथा इस संबंध मे गिध्दौर थाना कांड सं0-66/23 दिनांक- 23.09.2023, धारा- 21/22/27 (A)/28/29 NDPS Act. के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा शामिल अन्य लोगो के विरूद्ध गहन अनुसंधान व छापमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से अवैध ब्राउन शुगर वजन करीब 515 ग्राम,एक ब्लू रंग का होन्डा SP साईन मोटरसाईकिल जिसका पंजीयन सं0-JH02AW 9423, एक समसंग कंपनी का किपैड मोबाईल एवं एक REDMI NOTE 7S कंपनी का काला सग का स्क्रीन टच मोबाईल ।गिरफ्तार व्यक्ति मे राजदेव दांगी पिता – स्व0 प्रितम महतो 2. रोहित राज पिता – राजदेव दागी दोनो सा० – गिध्दौर थाना के रहने वाले हैं छापामारी दल में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक रविदास,कन्हैया कुमार यादव थाना प्रभारी गिध्दौर। पु०अ०नि० अशोक कुमार पाण्डेय गिध्दौर थाना एवं गिध्दौर थाना सशस्त्र बल शामिल थे ।

Leave a Response