चतरा सदर थाना क्षेत्र से अफीम वडोदरा के साथ दो तसर को गिरफ्तार किया गया है इस संदर्भ में मुख्यालय डीएसपी रोहित रजवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी के चतरा सदर थाना क्षेत्र के कोशीलवा में बैजनाथ साव झबर गंझु व जदुनंदन यादव के घर मे अवैध डोडा व अफीम का भंडारण किया हुआ है सूचना को सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया छापेमारी दल ने डीएसपी मुख्यालय व सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोसिलवा पहुंचकर तीनों के घर में बारी-बारी से जाँच की जांच के कर्म मे बैजनाथ साव व झबर गंझु के घर से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया गया वहीं जदुनन्दन यादव के घर से अवैध डोडा व गिला अफीम बरामद किया गया मौके से बैजनाथ साव व झबर गंझु को गिरफ्तार किया गया वहीं जदुनन्दन यादव भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया वही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सदर थाना मे कांड सं0 139/24 धारा 15/18/27/29 NDPS Act. दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
add a comment