चतरा। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे एक मोटरसाइकिल संख्या जेएच 02 वाई 9043 की डिक्की से एक किलो 300 ग्राम अफीम और प्लास्टिक बैग से 100 ग्राम ब्राउन सुगर बरामद की गई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में स्थित कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी (मुख्यालय ) रोहित रजवार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के जोरी गांव के दो तस्कर क्रमश भीम यादव और राजेंद्र दांगी अफीम और ब्राउन सुगर बेचने के लिए इटखोरी की ओर आए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्यवायी करते हुए इटखोरी के गांधी चौक के समीप वाहन चेकिंग लगाई। वाहन चेकिंग के दौरान अफीम व ब्राउन सुगर की बरामदगी की गई। पुलिस ने दोनो तस्करों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। वहीं प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक मोबाईल जप्त किया गया। डीएसपी रोहित रजवार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत 20 लाख रु और ब्राउन सुगर की कीमत 1 करोड़ रु आंकी गई है। इस संबंध में इटखोरी थाना कांड संख्या 80/2024 दिनांक 31-07-24 धारा 18(बी)/ 28/29 &, 21(बी)(सी) 22(बी)(सी) एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है।
add a comment