Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

76 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी के
मयूरहंड थाना अन्तर्गत तैतरीया मोड़ ग्राम-ढोढ़ी से एक व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर निकलने वाला है सूचना को सत्यापित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चतरा के नितृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तेतरिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाया इसी बीच ग्राम ढोढ़ी की ओर से मोटरसाईकिल से आ रहे एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम विनय कुमार दाँगी पिता स्वा दीग्राम बताया तलाशी लेने पर पॉकेट से पारदर्शी पलास्टीक में दो पुडिया ब्राउन शुगर बरामद हुआ कड़ाई से पछताछ के क्रम बताया कि यह ब्राउन शुगर अपने गाँव के प्रभात कुमार दाँगी दाँगी से खरीदकर करमा में एक व्यक्ति को देने जा रहे हैं बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर मयूरहंड थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने दलबल के साथ छापामारी की जिसमे प्रभात कुमार दाग़ी के घर से 74 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 53,000(हजार रुपये) एवं अन्य कागजात समेत मोबाईल बरामद किया गया साथी प्रभात कुमार दांगी को गिरफ्तार किया गया!इस संबंध में मयुरहण्ड थाना कांड सं0- 49/23 दिनांक 04.08.2023, धारा 21/22/25/27/29 N.D.P.S.Act. दर्ज कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Leave a Response