Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

पोस्ते की खेती के लिए जमीन तैयार करते दो लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

लावालौंग/चतरा : पोस्ते की खेती की रोकथाम के लिए लावालौंग पुलिस तथा वन विभाग कमर कस ली है। इस बावत शुक्रवार को छापेमारी दल वन विभाग तथा लावालौंग पुलीस दल गठन कर थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत स्थित मड़वा गांव के जंगल में पोस्ते की खेती के लिए जमीन तैयार करते हुए बिशनपुर गांव निवासी सरयू गंझू ( ट्रैक्टर चालक) एवं बब्लू खान ( ट्रैक्टर मालिक) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और उक्त दोनों युवकों के ऊपर मादक पदार्थ की खेती कर अपराध को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही जमीन तैयार कर रहे ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना ले आया गया है। इधर थाना प्रभारी रूपेश कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील किया है की जमीन पर साक सब्जियों एवं अन्य बहुमूल्य वैद्य पदार्थों की खेती कर अपने परिवार और बाल बच्चों के साथ अमन चैन की जींदगी गुजर वशर करें। पोस्ते जैसे मादक पदार्थ की खेती कर देश और समाज का दुश्मन ना बनें। जिसके चपेट में आकर सलाखों के बीच जींदगी गुजारना पड़े, और बाल बच्चों को जिल्लत भरी जींदगी गुजारने को विवश होना पड़े। लावालौंग पुलिस के इस अभियान में वनपाल प्रभारी रवि कुमार, वनरक्षी अमीत कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार, वनकर्मियों भी अहम भूमिका निभाई।

लावालौंग संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response