Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

अवैध अंग्रेजी शराब के साथ इटीगा गाड़ी समेत दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार।

चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देशा पर पुरे जिले मे अवैध शराब के धंधे में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक- 11.08.2023 सुबह में पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि राँची से चतरा के रास्ते होकर एक इटीगा गाड़ी में काफी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर बिहार ले जारहा है प्राप्त सूचना के आलोक में थाना प्रभारी बशिष्ठनगर द्वारा अपने थाना के पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल की मदद से घंघरी मोड पर चेकिंग लगा कर चतरा के तरफ से आ रही इटीगा गाडी सं0- BR-06AG- 4580 को विधिवत् जांच करने पर उसमें दो व्यक्ति 1. जितेन्द्र पटेल उम्र-26 वर्ष, पिता-अरूण राय ग्राम-साई, थाना कांटी जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) 2. राजेश कुमार पाण्डेय पिता स्व० राजकुमार पाण्डेय ग्राम साई थाना कांटी, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) पाये गये तथा गाड़ी की डिक्की एवं सीट के नीचे तलाशी लेने पर कुल 360 बोतल Royal Stag अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस संबंध में बशिष्ठनगर थाना काण्ड सं0-58 / 2023 दिनांक- 11.08.2023 धारा-414/272/273 / 34 भा0द0वि० एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम विरूद्ध तीन नामजद अभियुक्तों की दर्ज न्यायिक हिरासत में भेजो। बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की अनुमानित मूल्य लगभग 1,50,000/- रूपये बताया गया!छापामारी दल थाना प्रभारी गुलाम सरवर,पु०अ०नि० रूपेश कुमार यादव,सैट-149 के सशस्त्र बल समिल थे

Leave a Response