Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

लगातार लावालौंग पुलिस एक्शन में फरार चल रहे एनडीपीएस के दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Chatra : लावालौंग थाना कांड संख्या 22/22 के तहत दर्ज एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान १.कुलदीप गंझु पिता: राधा गंझू २. सुरेंद्र गंझु पिता: राधा गंझू के रूप में हुई है। दोनों थाना क्षेत्र के दुनू गाँव पंचायत सीलदाग के निवासी हैं। थाना प्रभारी रुपेश कुमार के अनुसार, इन दोनों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 18/27a/29/30एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की छानबीन के दौरान आरोपियों की संलिप्तता सामने आने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response