

चतरा : हंटरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई एक लूट की घटना का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा लूटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।पुलिस के अनुसार, दिनांक 03 अक्टूबर 2025 की रात्रि लगभग 8:00 बजे, जबरा–पाथसुगिया रोड पर तीन मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने एक टोटो चालक व सवार व्यक्ति के साथ मारपीट कर उनसे दो मोबाइल फोन एवं ₹2000 नकद लूट लिया था।इस संबंध में वादी रंजीत कुमार (पिता उपेंद्र यादव, ग्राम जबरा, थाना हंटरगंज) के लिखित आवेदन पर हंटरगंज थाना कांड संख्या 171/25, दिनांक 04.10.2025, धारा 309(6) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी व स्थल सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त बृजेश कुमार (उम्र 19 वर्ष), पिता समोदर यादव, निवासी – डाहा, थाना हंटरगंज, जिला चतरा,नरेश कुमार उर्फ जुम्मन कुमार (उम्र 20 वर्ष), पिता बुटाई यादव, निवासी – थाना शेरघाटी, जिला गया (बिहार) को गिरफ्तार किया गया, इनलोगों के पास से एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल (संख्या: JH13J-6250)दो लूटे गए स्मार्ट मोबाइल फोन दो मोबाइल फोन, जो अपराधियों ने घटना के दौरान उपयोग किए! छापामारी दलपु.अ.नि. प्रभात कुमार, थाना प्रभारी, हंटरगंजपु.अ.नि. पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, हंटरगंज थानापु.अ.नि. रूपेश कुमार, हंटरगंज थाना सशस्त्र बल, हंटरगंज पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।