Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Ranchi News

रांची जिला के सभी अंचलों में मंगलवार का दिन रहा आम जनता के नाम

रांची जिला के सभी अंचलों में मंगलवार का दिन आम जनता के लिए रहा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार संबंधित अंचल अधिकारी जनता की समस्याओं से अवगत हुए।

कई मामलों का हुआ ऑन-द-स्पॉट निष्पादन

जिला के सभी अंचल अधिकारियों ने अपने कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान भूमि बंटवारा, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, भूमि निबंधन, जमीन मापी, आवास योजना, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, नल-जल योजना, आंगनबाड़ी सहित लोगों की अन्य समस्याएं सामने आयी। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार सभी सीओ द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया, साथ ही कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन किया गया। शेष मामलों को शीघ्र कारवाई हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा प्रत्येक मंगलवार जिला के सभी अंचल अधिकारियों को पूरे दिन जनता से मिल कर उनकी समस्याओं के समाधान का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है, सरकार की राज्य-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है। साथ ही उन्होंने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन को खुशहाल बनाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं में किसी प्रकार की शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सभी को निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है। आपको बतायें कि उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निदेशानुसार मंगलवार के अतिरिक्त सभी अंचलों में अंचल अधिकारी से जनता की मुलाकात के लिए दोपहर 01ः00-02ः00 बजे का समय भी निर्धारित है।

Leave a Response