Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि,शहीदों के परिजनों को श्रीफल और शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

चतरा। पुलिस लाइन चतरा और शहीद विनय भारती पार्क में मंगलवार को ‘पुलिस संस्मरण दिवस’ के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों की स्मृति में था। इस अवसर पर, कर्तव्य पथ पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करने से हुई। उन्होंने देश और प्रदेश की सेवा में प्राणों की आहुति देने वाले सभी वीर पुलिसकर्मियों के नामों का वाचन किया। इसके उपरांत, उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने शहीदों को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी।इस अवसर पर, शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। उन्हें पुलिस विभाग की ओर से शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शहीदों का बलिदान हमें निरंतर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा और पुलिस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा है। पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि आज हमलोग शहीद बीर जवानों को श्रद्धांजलि देने का दिन है। कहा कि इनकी शहादत का ही परिणाम है कि आज देश सुरक्षित है।

Leave a Response