सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान हेतु प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर द्वार दिया गया प्रशिक्षण
Chatra : विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा श्री रमेश घोलप के आदेशानुसार वरीय प्रभारी पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग सह अपर समाहर्ता चतरा अरविंद कुमार की उपस्थिति में विधानसभा चुनाव 2024 के निमित आज दिनांक 18.10.2024 को सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड टंडवा, सिमरिया, लावालौंग, पत्थलगड्डा, गिद्धौर, मयूरहंड, इटखोरी के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों का प्रशिक्षण आज चतरा कॉलेज चतरा स्थित मल्टी पर्पस भवन, विज्ञान भवन आर्ट्स (कला) में दिया गया। उक्त प्रशिक्षण कोषांग के मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। उक्त मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी समेत प्रशिक्षण कोषांग के सभी कर्मी उपस्थित थे।
add a comment