दो भाईयो के साथ मिलकर पति को उतरवाया था मौत के घाट, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद,शालिग्राम उपाध्याय ब्लाईंड मर्डर केश का 24 घंटों में खुलासा, पत्नी निकली मास्टरमांइड


चतरा एसपी राकेश रंजन के बेहतर पुलिसिंग का नतीजा है कि हत्या के चौबीस घंटे के अंदर पुलिस कातिल को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस बाबत एसडीपीओ अविनाश कुमार ने मीडिया को जानकारी साझा करते हुए बताया की कांड पंजीकृत के 24 घंटा के अंदर ईटखोरी पुलिस के द्वारा कांड का उद्धभेदन कर लिया गया। ईटखोरी चौक के पास मनोज पासवान के झोपडपट्टी होटल में शालीग्राम उपाध्याय पिता स्व० राजदेव उपाध्याय ग्राम दुधौरी थाना सदर जिला चतरा को अज्ञात लोगों के द्वारा चाकु मार कर हत्या करने की सूचना दर्ज करते हुए पुलिस खोज बीन में सकीर्यता से मुजरिम की तलाश में जुट गई थी । उन्होंने आगे बताया की मृतक के जीजा बब्लु दास पिता अशोक दास ग्राम उँटा मोड थाना सदर जिला चतरा के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध ईटखोरी थाना कांड सं0- 102/23, धारा 302/34 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। एसपी के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई तथा गिरफ्तारी हेतू एसडीपीओ चतरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए कांड का उद्धभेदन कर 1. राहुल कुमार पण्डित 2. विशाल पण्डित उर्फ केतू कुमार पण्डित दोनो पिता स्व0 अर्जुन पण्डित ग्राम उँटा तथा . सवित्रि देवी पति स्व० शालीग्राम उपाध्याय ग्राम दुधौरी तीनों थाना सदर जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस कांड की घटना को कारित करने में अपने संलिप्तता स्वीकार किये है। अभियुक्त के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त चाकु तथा घटना के समय पहना हुआ खुन लगा कपडा बरामद भी किया गया है। कातिलों के पास से
एक लाल रंग प्लास्टिक का बेट लगा चाकु, राहुल कुमार पण्डित का खुन लगा सर्ट एवं पैजामा ,घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल (01 की-पैड एवं 01 स्क्रीनटच मोबाइल) जब्त किया गया है।इसछापामारी दल
पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार विनोद कुमार थाना प्रभारी एसआई अनिल कुमार,बंटी यादव एवं थाना के सशस्त्र बल, ईटखोरी थाना, चतरा के जवान शामिल थे।।