Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

हत्या और मारपीट के तीन अलग अलग अभियुक्तों को भेजा गया जेल

लावालौंग: थाना क्षेत्र में हत्या एवं मारपीट मामले में फरार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।उक्त विषय की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि हेडुम पंचायत के कोची गांव निवासी राजू भुइयां के ऊपर अपने पिता,माता एवं बहन के साथ मिलकर अपने ही पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाने का मामला दर्ज था।मामला दर्ज होने से लेकर राजू भुइयां फरार चल रहा था, जिसे छापेमारी के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एक सप्ताह पूर्व राजू के पिता चंना भुइयां को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। हत्या के दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी तो कर ली गई है वहीं राजू की मां और बहन अभी भी फरार हैं। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।वहीं अनगडा गांव निवासी सुरेन्द्र गंझू एवं उमेश गंझू के ऊपर अपने ही गांव में मार पीट करने का मामला दर्ज था। ये दोनों भी फरार चल रहे थे। छापामारी के दौरान इन दोनों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के साथ साथ एसआई वाजीद अली,विधायक प्रसाद यादव,एवं सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response