8 किलो अवैध अफीम के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्कर समेत तीन किया गिरफ्तार भेजे गए जेल
हजारीबाग पुलिस ने लगभग 8 किलो अफीम के साथ हरियाणा के दो तस्कर समेत तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अफीम तस्करों के पास से 2.85 लाख रुपए भी बरामद किए हैं. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिला के चतरा के तरफ से एक स्वीफट चार पहिया वाहन सं0 DL2CAK2644,एवं आपाची मोटरसाईकिल सं0- BR-02BK-4120,हैं जिस में भारी मात्रा में अवैध अफीम ले जाया जा रहा है सूचना को सत्यापित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीर अख्तर के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार रवानी, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार एवं थाना के शस्त्र बल के साथ एक छापेमारी दल का गठन किया गया छापेमारी दल ने चौपारण के चतरा मोड़ के पास वाहन जांच लगाया वाहन जांच अभियान के दौरान जब पुलिस जवानों ने उक्त दोनों गाड़ियों को रुकने का इशारा किया तो दोनों ही गाड़ी पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से भागने लगे. पुलिस के जवानों ने भाग रहे इन वाहनों को खदेड़कर पकड़ा और तलाशी लिए जाने के दौरान भरी मात्रा में अफीम और नकद राशि को बरामद किया. गिरफ्तार व्यक्ति में बलराम कुमार पिता सिताराम सिंह ग्राम हरनाही पोस्ट-भलुआ थाना बाराचट्टी जिला-गया बिहार बिहार के रहने वाला है वहीं नरेश कुमार पिता दरिया सिंह ग्राम लितानी पोस्ट + थाना उकलाना मंडी जिला हिसार ।गुलशन कुमार पिता खुशी राम ग्राम बरवला पोस्ट थाना बरवला दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 285,0000/-रू0 (दो लाख पच्चासी हजार रुपये) नगद,व स्वीफट चार पहिया वाहन सं0 DL2CAK2644, आपाची मोटरसाईकिल सं0- BR-02BK-4120, एवं 03 (तीन) ANDROID मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ चौपारण थाना में काण्ड सं0-412/23 दिनांक- 27/10/23 धारा- 414/34 भा0द0वि0 एंव 21 (b)/21 (c)/22 (b) 22 (c) / 29 NDPS Act. दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेजा गया एवं इस काण्ड में अन्य संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध अनुसंधान किया जा रहा है।
संवाददाता : आशीष यादव