Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

दर्दनाक सड़क हादसे में बिखर गया पूरा परिवार, तीन की मौत, सात गंभीर

चतरा: चतरा जिले में इटखोरी-चतरा मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया। जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के गंधरिया गांव के पास हुई, जहां भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस भीषण हादसे में तीन महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।हादसे का शिकार हुआ परिवार लावालौंग थाना क्षेत्र के रखेद गांव का रहने वाला है। मृतकों और घायलों में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं। हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है। गाड़ी चला रहा चालक उड़ीसा पुलिस का होमगार्ड जवान था, जो इस दुर्घटना में अपनी पत्नी को खो चुका है। खास बात यह है कि इस जवान की शादी चार दिन पहले ही हुई थी, और वह अपनी नई-नवेली पत्नी के साथ ससुराल आया था। ससुराल वालों के साथ वह भद्रकाली मंदिर दर्शन के लिए गया था। उड़ीसा के राउरकेला क्षेत्र का रहने वाला यह जवान अब इस हादसे के सदमे में है। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज थी, और संभवतः चालक को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है। परिवार के लोग सदमे में हैं, और घायलों की हालत को लेकर चिंता बनी हुई है।

Leave a Response