Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

गोंदवारा के ग्रामीणों ने भूमाफिया को दिया चेतावनी एक साथ किया धन रोपाई। खाता 3 मौजा गोंदवारा जमीन पर कुछ माह पहले भूमाफियाओं के द्वारा जबरन कब्जा करने का प्रयास था।

हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड आंगो थाना क्षेत्र के गोंदवारा गांव के ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर धन रोकने नजर आए बता दे कि बिगाद कुछ माह पहले खाता नंबर 3 मौजा गोंदवार कल रखवा 12 एकड़ 31 डिसमिल भूमि पर भूमाफियाओं के द्वारा गलत तरीके से पेपर बनाकर तीन चार पीडिया से जोत आबाद करते आ रहे ग्रामीणों के जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। गोंदवार के ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर बुधवार को धन रोकने का काम किया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि यह दिन हम सब ग्रामीणों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है जो कि हम एक साथ मिलकर आज धन रोप रहे हैं। जिस जमीन पर भूमाफियाओं का नजर बनी हुई थी हम लोगों ने आज सरना झंडा गडकर एवं पूजा अर्चना करके धन रोकने का कार्य को शुरू किया है। और और हम सभी ग्रामीणों के तरफ से भूमाफियाओं का चेतावनी है कि हम लोग के जमीन पर अगर कब्जा करने का प्रयास किया तो हम सभी ग्रामीण हर हदे पर करने का भी काम करेंगे और यहां से खदेड़ कर भागने का भी काम करेंगे चाहे वह कुछ भी करना पड़े यह जमीन हम लोग का है और हम लोग का रहेगा। ग्रामीणों में मुख्य रूप से शिबालाल मरांडी, सुखदेव हेम्ब्रोम, अनिल हेम्ब्रोम, रीतलाल हेम्ब्रोम, मनोज हेम्ब्रोम, राजेन्द्र साव, रामचन्द्र राम, भुनेश्वर साव, सुरजन राम, संतोष राम, सुधीर राम, मोतीलाल हेम्ब्रोम, लजरुस सोरेन, लालजी मरांडी, सुरेश सोरेन, साहेबराम हेम्ब्रोम, मिहीलाल हेम्ब्रोम, सानू मुर्मू, बंशी मरांडी, सुरजन किस्कु, सुनील सोरेन, सुनील किस्कु साथ सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Response