Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

डीएमएफटी व विशेष केन्द्रीय सहायता मद से संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट मद, योजना विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं, विशेष केन्द्रीय सहायता मद से संचालित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यकारिणी एजेंसी को निर्देशित किया गया कि वैसी योजनाएं जो पूर्ण हो चुकी है उन योजनाओं को संबंधित विभाग को हैंडओवर करें और अपूर्ण योजनाओं का मॉनिटरिंग करते हुए समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं।बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से पत्राचार कर योजनाओं के प्राक्कलन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया ।उक्त बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमण्डल चतरा शहनवाज खान समेत सभी संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response