Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

रामनवमी और ईद उल फितर को लेकर शांति समिति की बैठक की गई,बैठक में पदाधिकारी जनप्रतिनिधि व दोनों समुदाय के गण्यमान्य लोग हुए शामिल

लावालौंग /चतरा : प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी और ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता एस आई राकेश कुमार ने किया जिसका संचालन सी ओ सुमित कुमार झा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ विपिन कुमार भारती मौजूद थे। बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया है कि यदि रामनवमी जुलूस को आने जाने वाली मुख्य सड़क को किसी द्वारा अतिक्रमण या अवरुद्ध कर रखा गया है तो अविलंब खाली कर दें वर्ना प्रशासनिक कारवाई किया जाएगा। वहीं जुलूस में तेज गति से साउंड को नहीं बजाया जाएगा। चुकी कई लोग हार्ट के मरीज है। उसपर कमिटी के अध्यक्ष या प्रबुद्ध लोगों की जिम्मेवारी बनती है। साथ हीं रामनवमी पर्व में यदि कोई व्यवधान पैदा या उकसाने जैसे कोई अश्लील गाना बजाता है तो उस पर कारवाई किया जाएगा। वहीं ईद उल फितर पर्व को लेकर शांति पूर्ण पर्व मनाने को लेकर सीओ ने बताया कि त्यौहार को त्यौहार के तरह शांति पूर्ण मनावे जुलूस में अत्यधिक साउंड में डीजे नहीं बजाना है।चुकी कितने लोग हार्ट के मरीज हैं । जिसके शरीर पर विपरीत असर पड़ेगा। वहीं एस आई राकेश कुमार ने बताया कि प्रशासन का नजर हर जुलूस पर रहेगा। यदि त्यौहार में कोई व्यवधान उत्पन करता है या किसी तरह का उकसाने वाला गाना बजाया जाता है तो उस पर विधि संगत कारवाई किया जाएगा। पुलिस की निगरानी चप्पे चप्पे रहेगी। अंत में बीडीओ विपिन कुमार भारती ने कहा कि सोशल साइट पर प्रशासन की नजर रहेगी। यदि कोई भड़काऊ मैसेज या वीडियो फोटो डालता है तो उसे चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा। साथ ही साथ धारा 126 बी० एन०एस०एस० के अन्तर्गत (1) मो० अतीक पिता: सफीक मियां (2.) मो० सिकन्दर पिता: स्व० शरीफ मियां ( 3) मो० एहसान पिता: हफीज मियां, 4.परमजीत रजक पिता: राकेश रजक 5.सुभाष यादव पिता: गोविंद यादव 6.राजन कुमार पिता: विलास यादव 7. वीरेन्द्र विश्वकर्मा पिता: सोहराय मिस्त्री 8. बबलू कुमार पिता: शीतल मिस्त्री। सभी ग्राम कोलकोले 9 . शंकर यादव पिता: तुलेश्वर यादव ग्राम चुकरु 10. प्रवीण कुमार साहु पिता: जगदीश साहु 11. मिथलेश प्रजापति पिता: कैलाश प्रजापति 12.धर्मेन्द्र प्रजापति पिता: जगदेव प्रजापति तीनों लावालौंग 13.अनिल विश्वकर्मा पिता: गोपाल मिस्त्री 14.राजेंद्र कुमार पिता: रितु साव दोनों लमटा 15. बजरंगी साव पिता: पचू साव 16.चिंतामन साव पिता: जीतन साव दोनों ग्राम बांदूं 17. चंद्रेश्वर पांडे पिता: किशोरी पांडे । ग्राम शिवराजपुर इन सभी लोगों के ऊपर शान्ति एवं विधिव्यवस्था रह सके धारा लगाई गई है। मौके पर राजस्व कर्मचारी चंद्रदीप गांधी ,कटिया मुखिया प्रतिनिधी मिथलेश कुमार चौबे, भोला राम, बैजनाथ राम, मुकेश कुमार यादव, उपमुखिया नौशाद आलम, कटिया पंचायत समिति प्रतिनिधि चेतलाल साहू, अशोक कुमार यादव , मो० याकूब, विनोद कुमार राम और थाना ए० एस० आई० , शैलेश कुमार, के अलाव थाना कर्मी और दर्जनों ग्रामीण शामिल थे

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response