महानवमी माता, के नौवें स्वरूप सिद्धिदात्री के पूजन व महाआरती के बाद किए गए भंडारे व प्रसाद वितरण


Chatra : लावालौंग नीम चौक स्थित दुर्गा मण्डप पूजा महासमिति एवं गणमान्य समाजसेवियों ने बुधवार को माता रानी के नौंवे स्वरूप सिद्धिदात्रि पूजन व महाआरती के बाद लावालौंग नीम चौक दुर्गा मण्डप के परिसर मे लगातार नौ दिनों तक विभिन्न प्रकार के भंडारे व प्रसाद वितरण किया गया । यह भंडारे व प्रसाद वितरण अध्यक्ष आदित्य प्रसाद उर्फ लालाजी तथा कोषाध्यक्ष राजेश प्रजापति उर्फ डब्लू दा,संरक्षक अशोक ठाकुर के देखरेख व मानिटरिंग में किए गए । इस नवरात्रा में पूजन पर भंडारे कराने व करने का विशेष धार्मिक महत्व है।क्योंकि मां महागौरी को अन्नपूर्णा भी कहा जाता है।इस दिन भंडारे का आयोजन करके श्रद्धालुओं, भक्तो,गरीबो,भूखो व जरूरमंदो को भोजन कराने से मां की विशेष कृपा होती है।जिससे घर में कभी भी अन्न की कमी नही होती है।यह दान का सबसे बड़ा रूप है और मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक तरीका भी है। इस संबंध में आदित्य प्रसाद एवं उमेश ठाकुर ने बताया कि इस भव्य पूजन व महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन लावालौंग दुर्गा मण्डप में दुर्गा पूजा पंडाल के तत्वाधान मे किया गया,भंडारे व प्रसाद वितरण को सफल बनाने में प्रमोद प्रजापति, उपेंद्र केशरी, सुरेश रजक, त्रिवेणी रजक, अरुण रजक, विशाल कुमार रजक सहित समस्त पूजा समिति के सदस्यों का भरपुर सहयोग रहा
रिपोर्टर मो० साजिद