Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, January 14, 2025
Chatra Newa

उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न।

चतरा उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में होली पर्व में सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में जिले के पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर जिला व प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ विस्तार से समीक्षा करते हुए बारी-बारी से जानकारी प्राप्त की गई एवं कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम उपस्थित सभी गणमान्य लोगों एवं पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रस्ताव एवं सुझाव साझा करने हेतु आंमत्रित किया। जिसमें सदस्यों द्वारा बताया गया कि चतरा जिले में पूर्व से कोई भी त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाता रहा है। सभी धर्म के लोग आपस में भाईचारगी व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाते है। प्रशासन को आश्वस्त करते है कि इस बार भी शांतिपूर्ण एवं भाईचारगी के साथ त्योहार मनाया जाएगा। उपायुक्त ने सभी गणमान्य सदस्यों की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए कहा कि लोकसभा आम चुनाव-2024 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी का कर्तव्य होगा कि वे अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को सम्पन्न कराएं। साथ ही कहा थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक कर ली गई है, विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से संबंधित अगर किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो नियमसंगत कार्रवाई करें। इसके अलावे उन्होने जिले के विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की जाय। साथ ही सभी थानों के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर निगरानी करने का निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को रोकने एवं ऐसा करने वालों के उपर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होने विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उनपर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगे कहा अवैध शराब व अवैध शराब कारोबारियों के विरूद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। उन्होने बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं गणमान्य लोगों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करलें जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और इसे लेकर आदर्श आचार संहिता का पालन कराते हुए नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय एवं परिवहन, भंडारण करने वाले लोगों के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए नियमसंगत कार्रवाई करें। बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से अपील किया गया कि जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें अगर विधि व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वाले या बिगाड़ने वाले की सूचना प्राप्त होती है तो इसकी जानकारी अविलम्ब जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को दे जिससे कि समय रहते उस पर नियंत्रण पाया जा सके। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पवन कुमार मण्डल, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी समेत जिले के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Response