उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्टीयरिंग -सह- मॉनिटरिंग कमिटी के बैठक संपन्न


चतरा समाहरणालय स्तिथ सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय स्टियरिंग सह मोनिटरिंग कमिटी की बैठक की गई। बैठक में मध्यान भोजन, किचन गार्डन, विद्यालयों में चिकित्सा शिविर समेत अन्य बिंदुओं पर आवयश्क दिशा निर्देश दिया गया।
नियमित रूप से हो प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग – सह – मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक
बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों में प्रत्येक माह नियमित रूप से प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग – सह – मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक आयोजित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग – सह – मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक नियमित रूप से की जाए तथा उक्त बैठक की कार्यवाही जिला कार्यालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग – सह – मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक आयोजित नहीं करनेवाले प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करते हुए दिनांक 31.07.2023 तक अनिवार्य रूप से बैठक आयोजित कर सम्पन्न करने का निदेश दिया गया ।
बच्चों का औसत अच्छादन में लाएँ प्रगति
माह जून 2023 का मध्याहन भोजन योजना के आच्छादित बच्चों के अवलोकन के क्रम में उपायुक्त द्वारा पाया गया कि चतरा, प्रतापपुर, कुन्दा, ईटखोरी एवं टंडवा प्रखंड का आच्छादन संतोषजनक नही है। उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति 75-100 प्रतिशत करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाय। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के माध्यम से विद्यालयों में छात्रों का आच्छादन बढ़ाने हेतु प्रखण्ड स्तरीय स्टीयरिंग – सह – मॉनिटरिंग कमिटि की बैठक में प्रत्येक माह इस बिन्दु पर समीक्षा करने की बात कही।
मध्याह्न भोजन से आच्छादित सभी विद्यालयों में किचन गार्डेन का हो विस्तार
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विद्यालयों के संयोजिका की देख रेख में पोषण वाटिका के मध्याह्न भोजन से आच्छादित सभी विद्यालयों में किचन गार्डेन के अंतर्गत मोरिंगा का पेड़ लगाया जाय तथा मध्याह्न भोजन में उपयोग किया जाए। उन्होंने जिन विद्यालयों में संभव हो सके उनमे किचन गार्डेन के अंतर्गत सब्जी उगाने तथा उस सब्जी का उपयोग मध्याहन योजना में करने की बात भी कही।
वर्ष में एक बच्चों का कम से कम दो बार हो स्वास्थ्य जाँच
बैठक में उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया कि सभी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला चिकित्सा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बच्चों का स्वास्थय जॉच प्रति माह करना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि वर्ष में एक बच्चों का कम से कम दो बार स्वास्थ्य जाँच सम्पन्न हो सके। उन्होंने इसके लिए माह वार एक कैलेंडर तैयार कर जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थय विभाग द्वारा समय-समय पर स्वास्थय जाँच कैम्प आयोजित की जाए तथा आयोजित स्वास्थय जॉच कैम्प में बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।