Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, July 4, 2025
Chatra News

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, चारू कान्हाचट्टी की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित,छात्राओं की मूलभूत आवश्यकताओं एवं विद्यालय विकास पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

Chatra : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (ईएमआरएस), चारू कान्हाचट्टी की जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की बुनियादी आवश्यकताओं, संसाधनों की उपलब्धता एवं गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण सृजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। ईएमआरएस भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना है, जो अनुसूचित जनजाति के छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक नि:शुल्क, आवासीय एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करती है। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय को जुलाई माह में  सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हो जाएगा एवं एनईएसटीएस द्वारा संचालित किया जाता है। वर्तमान में विद्यालय में 92 छात्राएं निवासरत हैं, जबकि इसकी क्षमता 480 छात्रों की है।

बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बिजली आपूर्ति सुदृढ़ीकरण: वर्तमान 30KW सौर ऊर्जा व्यवस्था अपर्याप्त होने के कारण ट्रांसफार्मर स्थापना की स्वीकृति दी गई वहीं खेल मैदान का निर्माण: छात्राओं के शारीरिक विकास हेतु खेल मैदान विकसित किया जाएगा। पुस्तकालय स्थापना: शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता हेतु पुस्तकालय निर्माण का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य सुविधाएं: विद्यालय में स्टाफ नर्स की अनुपस्थिति को देखते हुए बाह्य चिकित्सा सहायता से नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाने का निर्देश दिया गया। संसाधनों की खरीद: आवश्यक सामग्री जैसे गद्दे, फर्नीचर, विज्ञान प्रयोगशाला उपकरण, खेल सामग्री, कंप्यूटर, आरओ सिस्टम, सीसीटीवी आदि की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने विद्यालय के छात्राओं के लिए एक सुरक्षित, आधुनिक एवं प्रेरक शैक्षणिक परिसर बनाने की दिशा में त्वरित कार्यवाही हेतु सहमति जताई।उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, सिविल सर्जन दिनेश कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी शिशिर पंडित समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response