Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न। जिले में संचालित योजनाओं की हुई क्रमवार समीक्षा,दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से वीर शहीद पोटो खेल विकास योजना, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, भीम राव अम्बेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, आपूर्ति विभाग अन्तर्गत संचालित योजना, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा द्वारा संचालित योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना समेत अन्य संचालित योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना

वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना के प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध किए गए कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि इस योजना हेतु जिसका भूमि चिन्हित नहीं होने के कारण कार्य लंबित है यथा शीघ्र भूमि चिन्हित करते हुए कार्य प्रारंभ करें। जहां जहां वीर शहीद पोटो हो खेल विकास पूर्ण हो चुका है वहां चेंजिंग रूम बनाना सुनिश्चित करें।

मनरेगा

मनरेगा की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी कार्यों का जीयो टैगिंग हो और यह सुनिश्चित किया जाय कि जिले के प्रत्येक पंचायतों में 05 मनरेगा योजना संचालित हो।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से प्रखण्डवार लाभान्वित सभी लाभुकों की समीक्षा करते हुए निदेशित किया गया कि इस योजना के तहत अभी तक लंबित आवास के कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। वहीं उक्त मौके पर वैसे प्रखण्ड सिमरिया, कान्हाचट्टी, हंटरगंज एवं चतरा जिनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लक्ष्य के विरूद्ध बेहतर कार्यशैली नहीं दिखाई गई है उस पर उपायुक्त ने नराजगी जताते हुए कहा कार्यशैली में सुधार लाते हुए लक्ष्य को ससमय पूर्ण करें। साथ ही निदेशित किया कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर आम लोगों को जागरूक भी करें।

बिरसा सिंचाई कूप संवर्घन योजना

बिरसा सिंचाई कूप संवर्घन योजना अन्तर्गत किए गए कार्यों की जानकारी लेते हुए आगामी शनिवार तक लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया।

आंगनबाड़ी केन्द्र

आंगनबाड़ी केन्द्र के मरम्मती कार्य एवं नये आंगनबाड़ी केन्द्र की जानकारी लेते हुए उन्होने निदेश दिया कि प्राक्कलन संबंधित सभी दस्तावेजों को ससमय उपलब्ध करायेंगे।पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा द्वारा संचालित स्वच्छत भारत मिशन के तहत  किए जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि ओडीएफ प्लस में जो जिले का रैकिंग है वह शोभनीय नहीं है इसमे यथाशीघ्र सुधार लाये। पूर्व की बैठक में उपायुक्त द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा के कार्यपालक अभियंता अविक अंबाला को पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो और आम जनों को पेयजल से संबंधित समस्या न हो इसे लेकर पंचायत स्तर, ग्राम स्तर के प्रतिनिधियों से खराब पड़े चापानल की सुची उपलब्ध कर मरम्मती करने का निदेश दिया गया था। इसे लेकर आज उन्होने किए जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्य में किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नही कि जायेगी। इसका निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें। समाज कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति के प्रगति प्रतिवेदन की क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि शावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना हेतु राज्य से जो भी लक्ष्य प्राप्त हुए है उसे शत प्रतिशत योग्य किशोरियों/बालिकाओं को लाभान्वित करते हुए पूर्ण करें। क्षेत्र में कार्य कर रहे सेविका/सहिया के प्रगति प्रतिवेदन का समीक्षा करने का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया गया। साथ ही कहा कि सेविका/सहिया के उपस्थिति पंजी का समय समय पर पर्यवेक्षण करें। वैसे आंगनबाड़ी केन्द्र जिसका मरम्मती व निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है उसे जल्द से जल्द संबंधित को हैंडओवर किया जाय। सामाजिक सुरक्षा से सभी संचालित योजनाओं के समीक्षा कर निदेशित किया कि जो भी लंबित आवेदन है उसे जांचोपरांत नियमानुसार शीघ्र निष्पादन किया जाय और जिले के दिव्यांग व्यक्तियों के लिए दिव्यांग सर्टिफिकेट हेतु विशेष कैंप लगाने का भी निदेश दिया  गया । सर्वजन पेंशन योजना के अन्तर्गत जितने भी लाभार्थी है उनका भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया। एचआईवी के बढ़ते मामले को देखते हुए निदेशित किया कि इस पर नियंत्रण लगाने हेतु सघन प्रचार-प्रसार किया जाय। जिले को अतिक्रमण मुक्त बनाने हेतु नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी चतरा को अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने हेतु नोटिस निर्गत करने का निदेश दिया गया। साथ ही कहा कि किसी भी परिस्थति में शहर में अतिक्रमण न हो इसका खास ख्याल रखा जाय। अनुमण्डल लाईब्रेरी में चल रहे इग्रंथालय कार्य, पशुपालन विभाग अंतर्गत संचालित योजनाएं, तमासिन जल प्रपात में पर्यटकों के लिए पेजयल की उपलब्धता सुनिश्चित करने समेत दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response