Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक सम्पन्न।

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में ऑनलाइन माध्यम से उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में टाना भगत समुदाय के विकास के लिए क्रियान्वित योजना-स्कीमों की समीक्षा की गई। टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक में चिन्हित टाना भगत समुदाय के लिए संचालित योजनाओं कि बिन्दुवार प्रगति-उपलब्धि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश उत्तराधिकारी के आधार पर भूमि नामांतरण करना तथा निःशुल्क रसीद उपलब्ध कराना व बटवारा दाखिल खारिज यदि अपेक्षित हो तो उसे यथाशीघ्र पुरा कराना, टाना भगतों को प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना का लाभ, परिवार को चार-चार गाय निःशुल्क प्रदान करना एवं शेड का निर्माण कर लाभान्वित करना, टाना भगत के बच्चों को शक्ति विश्वविद्यालय में नामांकन, टाना भगतों को खाद्य-बीज उपलब्ध कराना, रोजगार से जोड़ना, टाना भगतों के परिवार के बच्चों को छात्रवृति उपलब्ध कराना, टाना भगत के उपायोग हेतु एक सामुदायिक भवन का निर्माण, जमीन से संबंधित समस्या का समाधान एवं योजनाओं का प्रस्ताव समेत कई अन्य निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए गए थे। इसी को लेकर उपायुक्त श्री अबु इमरान ने आज सभी निम्नलिखित बिन्दुओं की क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टण्डवा रंथु महतो द्वारा जानकारी दी गई कि टाना भगत सामुदायिक भवन बनकर तैयार हो चुका है। वहीं टाना भगत द्वारा सामुदायिक भवन तक सम्पर्क पथ की मांग की जा रही है। इसे लेकर उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टण्डवा को निर्देशित किया गया कि स्थल का निरीक्षण कर प्रस्ताव उपलब्ध कराएं। कृषि विभाग अन्तर्गत संचालित योजनओं से अच्छादित करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी चतरा व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी टण्डवा को टाना भगत के गांव में निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि निरीक्षण के क्रम में सभी योग्य टाना भगत परिवार को शत प्रतिशत खाद्य-बीज उपलब्ध करायेंगे।
टाना भगत के बच्चों को रोजगार से जोड़ने हेतु कौशल विकास के तहत प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी टण्डवा विजय कुमार के द्वारा टाना भगत के बच्चों के पठन पाठन को लेकर जानकारी दी गई कि टाना भगत के बच्चों के शिक्षा हेतु रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में इस वर्ष 13 फार्म प्राप्त किए गए थे जिसमें 04 बच्चों का चयन किया गया है। उत्तराधिकारी के आधार पर भूमि नामांतरण कराने एवं निःशुल्क रसीद उपलब्ध कराने, बटवारा दाखिल खारिज समेत अन्य को लेकर अंचल अधिकारी टण्डवा को कैंप का आयोजन कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया। वहीं बैठक में टाना भगत परिवार के जाति आवासीय प्रमाण पत्रों के बन्ने में आनेवाली समस्याओं पर विचार विमर्श कर टण्डवा अंचल अधिकारी को नियमानुसार प्राथमिकता के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। जिला गव्य विकास पदाधिकारी चतरा को योग्य टाना भगत परिवार को शत प्रतिशत अनुदान पर चार-चार गाय एवं शेड निर्माण कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी प्रकार सभी बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करलें कि शत प्रतिशत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ टाना भगत परिवार को मिले। उक्त बैठक में अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मण्डल, वन प्रमण्डल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीणा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, चतरा लोकसभा क्षेत्र सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, सिमरिया विधान सभा क्षेत्र विधायक प्रतिनिधि अक्षयवट पांडे, जिला डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, जिला कल्याण पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर कुमार, रामे टाना भगत, जगरनाथ टाना भगत, शिवचरन टाना भगत, बालकू टाना भगत, विभा टाना भगत, भाजू टाना भगत, मंगल टाना भगत समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response