Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

जय अम्बे ट्रासपोर्टिंग कंपनी के दो कोल हाईवा वाहन में आग लगाने वाले टी०एस०पी०सी० नक्सली संगठन का मास्टर माईड को 10 दिनों के अंदर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Chatra : झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड रांची के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनो के विरुद्ध निरंतर सफलताएँ भी मिल रही है। प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के विरुद्ध चतरा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की बेती-बरवाटोला जंगल में प्रतिबंधित टी०एस०पी०सी० के 8-10 की संख्या में हथियार बंद नक्सली किसी बडी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इक्ट्ठा हुये हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु डीएसपी केदार नाथ राम पुलिस उपाधीक्षक (मु०), चतरा के नेतृत्व में अभियान दल का गठन किया गया। अभियान दल के द्वारा बेती-बरवाटोला के जंगल में छापामारी अभियान संचालित किया गया। छापामारी के क्रम में जैसे ही अभियान दल बेती-बरवाटोला जंगल पहुँची तो दो व्यक्तियों को जंगल के तरफ से आते हुए देखा गया। उक्त दोनी व्यक्यिों को रुकने के लिए कहा गया तो दोनों व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगे, जिन्हे अभियान दल के सदस्यों के द्वारा पिछा कर पकड़ा गया एवं अन्य सदस्य जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ायें दोनों व्यक्तियों मे नीरज गंझू उर्फ जय मंगल एवं घनेश्वर करमाली उर्फ बेला उर्फ डी०के० के पास से अवैध हथियार गोली, नक्सली पचर्चा, मोबाईल एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्‌तार किया गया। गिरफ्‌तार उग्रवादियों से पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक-19.12.2023 को टी०एस०पी०सी० संगठन के नाम पर लेवी वसूलने एवं भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से ग्राम बिलारी में जय अम्बे ट्रांसपोर्टिंग कपनी के दो कोल हाईवा वाहन में आग लगा गया था। बता दें की ईस संबंध में पिपरवार थाना काड सं0-55/23 दिनांक-19.12.2023 धारा-341/342/385/386/387/435/436/427/504/506/120 (B)/34 भा०द०वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट दर्ज किया गया था। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एक देशी कार्बाइन,7.62 एमएम का एक USA पिस्टल, 7.62 एमएम का एक देशी पिस्टल, 05 चक्र जिंदा गोली
, टी०एस०पी०सी० संगठन का लेटर पैड पर्चा-25 6. विभिन्न कंपनियों के गोबाईल एवं अन्य सामान बरामद किया गया! गिरफ्तार एरिया कमाण्डर नीरज गझू उर्फ जय मंगल पिता नारायण गझू सा० बरवाटोला बेती, थाना-पिपरवार जिला-चतरा का अपराधिक इतिहास रहा है बता दें की बालुमाथ याना काण्ड संख्या-102/2021 दिनांक-33.05.021 धारा-25(1-A)/25(1-B)a
/26(ii)/35 Arms Act & 17 CLA Act. है वहीं सक्रिय सदस्य धनेश्वर करमाली उर्फ बेला उर्फ डी०के० का अपराधिक इतिहासमे खेलारी थाना काण्ड संख्या-34/2008, दिनांक-2904.2008, धारा-412/395 भा०द०वि०

  1. पिपरवार थाना काण्ड संख्या-38/2008, दिनाक 12.06.2008. धारा-25(1-B)a/26 Arms Act 3. बालूमाथ थाना काण्ड संख्या-102/2021, दिनाक 03.05.021 धारा-25(1-A)/25(1-B)a/26 (ii)/35 Arms Act & 17 CLA Act.है !छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टंड़वा केदार नाथ राम . पु०नि० विजय कुमार सिंह थाना प्रभारी टंड़वा। पु०अ०नि० गोविन्द कुमार थाना प्रभारी पिपरवार। पु०अ०नि० विवेक कुमार थाना प्रभारी सिमरिया। पु०अ०नि० रूपेश कुमार महतो पिपरवार थाना। पु०अ०नि० दिलीप कुमार बास्की पिपरवार थाना! पु०अ०नि० टिकवानंद भगत पिपरवार थाना एवं थाना सशस्त्र बल शामिल थे

Leave a Response