चतरा जिले के मजदूर हैदराबाद से 3 महीना से लापता सरकार से पीड़ित परिवार ने खोज खबर की लगाई गुहार


लावालौंग: चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंधनिया गांव कासियाडीह टोला के लुरक भुइयां उम्र 32 वर्ष पिता: परमेश्वर भुइयां अपनी जीवन यापन तथा दो वक्त की रोटी कमाने के ख्याल से विगत 3 महीने पूर्व हैदराबाद के (तेलंगना) में टाइल्स फैक्ट्री में काम करने के लिए अपने घर से निकला था, तथा वह भली भांति कार्य कर भी रहा था । कि अचानक एक दिन रात में अचानक लापता हो गया। तथा साथ में काम कर रहे, उसके गांव के स्थानीय मजदूर इसकी सूचना उसकी पत्नी मुनिया देवी को दीया तथा सारी बातों से अवगत कराया। तथा काभी खोज बिन भी किया। जो आजतक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाया है। लावालौंग संवाददाता से बातचीत के दौरान नम आंखों से लूरक भुईया की पत्नी ने बताई कि उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, इसके पूर्व में भी मेरे पति कम कर वापस आए थे। तथा पुन: वे हैदराबाद गए थे। घर में वह इकलौता कमाऊ है, हम लोग का मात्र एक सहारा है। आज तक खोजबीन करने के बावजूद पता नहीं चल पाया सरकार से विनती है, कि मेरे पति को खोज खबर करने की कृपा करें। साथ ही साथ खोया हुआ का भाई करम भुइयां ने बताया कि हमलोगो ने मेरा भाई जिस स्थान पर काम करता था हम लोगों ने घर से पहुंचा तथा काफी ढूंढा तब वहां के ठेकेदार ने हमलोगों को बताया कि मैं भी ढूंढ रहा हूं, लेकिन आज तक मेरा भाई का कोई खोज खबर नहीं है। वह भी अपने भाई सरकार से ढूंढने के गुहार लगाई है, तथा एक नंबर 8733081640/7294873206 न्यूज़ के माध्यम से भी दिया है। ताकि कोई भी इसकी सूचना उनके परिवार तक दे सके।
*मो० साजिद,लावालौंग*