Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Ranchi News

हज यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है,स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी

Ranchi : कडरू स्थित हज हाउस में हज-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड सरकार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की। बैठक में इस वर्ष हज यात्रा पर जाने वाले झारखंड के लगभग 1300 यात्रियों की सुविधाओं, सुरक्षा और संपूर्ण व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
डॉ. इरफान अंसारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी हज यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं जैसे आवास, स्वास्थ्य सेवा, परिवहन और भोजन समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि हज यात्रा को सरल, सुरक्षित और सुखद बनाने की दिशा में राज्य सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा की हज यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है। सभी आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा चुकी है और मेडिकल टीमों को पूरी तरह से तैयार रखा गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाई जा सके। डॉ. अंसारी ने यह भी जानकारी दी कि हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, दस्तावेज़ सत्यापन, टीकाकरण एवं अन्य आवश्यक तैयारियों की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में झारखंड सरकार राज्य के हज यात्रियों को हर संभव सुविधा देने हेतु संकल्पित है। राज्य हज कमिटी और संबंधित विभाग हज-2025 को सफल, सुव्यवस्थित और यात्री हित में सम्पन्न कराने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्यरत हैं।

Leave a Response