Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

दबंगों का दलित परिवार पर अत्याचार, घर जलाया और लाखों की लूट

चतरा जिले के पत्थलगडा-सिमरिया सीमाने पर स्थित बोगासाड़म के रखौत में एक दलित परिवार पर दबंगों ने जमीन विवाद को लेकर कहर बरपाया है। सोमवार सुबह 9:30 बजे हुई इस घटना में दबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की, घर में आग लगा दी और लाखों रुपये नकद समेत सामान लूट लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिमरिया एसडीपीओ (SDPO) शुभम खंडेलवाल स्वयं पत्थलगडा थाना पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। पीड़ित गिरधारी रजक ने पत्थलगडा थाना में आवेदन देकर बताया कि यह हमला 10.4 एकड़ जमीन पर कब्जा जमाने के लिए किया गया। गिरधारी रजक ने बताया कि दबंगों ने उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, उनकी बहू के साथ छेड़खानी की और घर में रखे ₹3 लाख नकद, जेवरात और मोबाइल लूट लिए। हमलावरों ने उनके खपरैल घर में आग लगा दी, जिससे सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पीड़ित ने गांव के कृष्ण महतो, प्रीतम महतो, छठु महतो सहित एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि दलित परिवार से होने के कारण उन पर यह अत्याचार किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Response