नारकोटिक्स समन्वय केंद्र (NCORD) कि जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न, साथ ही जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना



Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स समन्वय केंद्र (NCORD) कि जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई। बैठक में सर्वप्रथम मादक पदार्थों के रोकथाम एवं आमजनों को इसके दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने के दिशा में अब तक की गई कार्रवाई की थानावार एक एक कर जानकारी ली गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने कहा माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार 10 जून से 26 जून तक मादक पदार्थों पर रोक और इसके दुष्परिणाम के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम किया जाना है। सभी पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार करें और यह सुनिश्चित करें कि अंतिम पायदान पर बैठे लोग जागरूक हों। आगे कहा कि नशामुक्त चतरा बनाने के लिए लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक है अगर नशा मुक्त चतरा का निर्माण करना है तो सभी को नशा के प्रति जागरूक होना आवश्यक है तभी नशा मुक्त चतरा का निर्माण संभव है। इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रम जैसे कार्यशालाएं, पर्यटन स्थलों पर जागरूकता गतिविधियाँ,तथा पंचायत स्तरीय चौपाल का आयोजन भी करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम की खेती को लेकर पुलिस अधीक्षक चतरा सुमित कुमार अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पोस्ता/अफीम से होनेवाले दुष्प्रभाव के बारें में जागरूक करने एवं पोस्ता/अफीम कि खेती में संल्पित के उपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। नशीले पदार्थों की तस्करी, जिले में अफीम की खेती, नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूकता को बढ़ावा देने, एनडीपीएस अधिनियम के अवैध प्रावधानों से प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने की भी बात कही। बैठक में जानकारी दिया गया कि चतरा जिलान्तर्गत अफीम की खेती विभिन्न प्रखंडो के वैसे दुर्गम क्षेत्रो में होती है जहाँ पानी की सुलभता होती है। अफीम की खेती को रोकने के लिए जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन एवं वन प्रमण्डल के द्वारा अफीम विनिष्टीकरण। जागरूकता अभियान के साथ ही वैकल्पिक कृषि । रोजगार के लिए विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा जिला स्तरीय समिति की बैठक नियमित रूप से की जा रही है।वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1565.5 एकड़ अफीम फसल विनिष्टीकरण, 201केस दर्ज जिसमे कुल 903 अभियुक्त हैं और 52 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। शिक्षा विभाग को जिले के सभी विद्यालयों में और खेल पदाधिकारी को खेल समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशामुक्त भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़ें। देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत एक जुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त कराएँगे, क्योंकि बदलाव की शुरूआत अपने आप से होनी चाहिए। इसलिए आइए हम सब मिलकर अपने जिला, राज्य तथा देश को नशामुक्त कराने का दृढ निश्चय करें। मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि अपने देश को नशामुक्त करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर सम्भव प्रयास करूँगा/करूंगी। बैठक में उक्त के अलावे अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, वन प्रमण्डल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, वाईल्ड लाईफ सेंचुरी डीएफओ, एनसीबी के आसूचना पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया,समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
*जागरूकता रथ को किया गया रवाना*
बैठक के पश्चात उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने जिला जनसंपर्क कार्यालय चतरा द्वारा मादक पदार्थों के दुष्परिणाम के प्रति आमजनों को जागरूक करने हेतु तैयार किए गए दो हाइड्रोलिक एलईडी प्रचार रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ जिले के दोनों यथा चतरा एवं सिमरिया अनुमंडल क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोस्टर अनुसार घूम घूम कर आमजनों को जागरूक आमजनों को नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। प्राप्त निर्देश के आलोक में यह रथ जिले भर में 10 जून से 26 जून तक चलाया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।