उपायुक्त ने तकनीकी खेती को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक किसान गोष्ठी आयोजित करने के दिए निर्देश


Chatra : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2024-25 में हुए व्यय को स्वीकृति प्रदान की गई तथा वर्ष 2025-26 हेतु राज्य स्तर से स्वीकृत जिला प्रसार कार्य योजना को अनुमोदित किया गया। बैठक के दौरान आत्मा, चतरा द्वारा संचालित कृषि विस्तार योजनाओं जैसे प्रशिक्षण, परिभ्रमण, प्रत्यक्षण, किसान गोष्ठी, कृषक-वैज्ञानिक अंतरमिलन कार्यक्रम एवं कृषक पाठशाला आदि की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत दलहन, धान, तेलहन, मोटा अनाज एवं न्यूट्री सिरीयल की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा एवं स्वीकृति दी गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राज्य के बाहर प्रशिक्षण हेतु चयनित किसानों का पैमाना स्पष्ट रूप से तय किया जाए, ताकि वे नई तकनीक सीखकर जिले में कृषि पद्धतियों को और उन्नत बना सकें। उन्होंने यह भी कहा कि विभिन्न फसलों के प्रत्यक्षण का प्रभाव अगले बैठक में प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया जाए। तकनीकी खेती को प्रोत्साहित करने हेतु ऐसे कृषकों के विडियो फिल्म बनाने और अधिक से अधिक किसान गोष्ठी आयोजित करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के अंतर्गत विभिन्न फसलों के वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्यक्षण क्षेत्र स्पष्ट रूप से दिखाई दे तथा प्रत्यक्षण संकुल के लिए क्षेत्र चयन में कृषि विज्ञान केंद्र का सहयोग अनिवार्य रूप से लिया जाए। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी,उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा चतरा गौतम कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नाबार्ड सहित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।