Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

उपायुक्त ने विद्यालयों में कमजोर परीक्षा परिणाम व उच्च अनुपस्थिति पर जताई कड़ी नाराज़गी

Chatra : समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में जिले के 116 माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित साप्ताहिक रेल टेस्ट परीक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा में पाया गया कि 11 विद्यालयों में 75% से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। उपायुक्त ने इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कड़ी फटकार लगाई और विद्यालय में पठन-पाठन की गुणवत्ता में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही, कारण पृच्छा (स्पष्टीकरण) की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आने वाली दो साप्ताहिक टेस्ट परीक्षाओं में परिणामों में अपेक्षित सुधार नहीं होने की स्थिति में संबंधित प्रधानाध्यापकों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोक दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, समीक्षा में यह भी सामने आया कि जिले के 26 विद्यालयों में 70% से अधिक छात्र-छात्राएं साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा में अनुपस्थित रहे। उपायुक्त ने ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से भी कारण पृच्छा करने और उपस्थिति में सुधार के लिए ठोस पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि आगामी दो साप्ताहिक टेस्ट परीक्षाओं में उपस्थिति में सुधार नहीं होता है तो संबंधित प्रधानाध्यापकों की वार्षिक वेतन वृद्धि भी रोकी जाएगी। उपायुक्त ने जोर देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार समेत अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response