Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

कोलकोले गांव के डीलर ने सितंबर माह का अनाज का किया कालाबाजारी,कार्डधारियों ने किया हंगामा,डीलर इस कारनामे से कार्डधारियों ने डीलर को हटाने की मांग किया

लावालौंग: केंद्र व राज्य सरकार ने कार्डधारियों को हर माह मुफ्त अनाज उपलब्ध करा रही है.इसका सफल संचालन हेतु राशन दुकान के माध्यम से गांव तक पहुँचा रही है ताकि एक भी गरीब भूख से न मरे.लावालौंग प्रखंड के डीलर गरीब कार्डधारियों को अनाज न दे कर उसे कालाबजारी कर मालोमाल हो रहे है.यह पूरा मामला चतरा जिले के लावालौंग प्रखंड के कोलकोले पंचायत के परी आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित राशन दुकान की है.दुकान संचालिका सबिहा खातून द्वारा सितंबर माह का अनाज की कालाबाजी की गयी हैं.गुरूवार को कार्डधारियों ने पीडीएस दुकान व पंचायत सचिवालय के समक्ष जमकर बवाल काटा.डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.कार्डधारियों ने बताया कि सितंबर माह का अनाज नहीं मिला हैं. जबकि अगस्त माह में कई लाभुको को आधा अनाज दिया गया. कार्डधारियों ने बताया कि हमेशा डीलर द्वारा मनमानी की जाती हैं. जिसका विरोध करने पर राशन कार्ड से नाम हटाने की धमकी दी जाती हैं. साथ ही अभद्र व्यवहार किया जाता हैं.अनाज वितरण के दौरान विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए मापतौल मसीन पर ईंट, पत्थर व बोरा में बालू भकर कार्डधारियों से ई-पॉस मसीन में अंगूठा का निशान लेकर पर्ची निकालने का भी आरोप लगाया है.साथ पर्ची नहीं दिया जाता है.जबकि अनाज कम देकर राशनकार्ड में पूरा लिख दिया जाता है.कार्डधारियों ने डीलर को हटाने की मांग उपायुक्त से किया यदि डीलर को हटाया नहीं गया तो हमसब धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.कार्डधारियों की हंगामे की सूचना पाकर बीडीओ सह एमओ अमित कुमार शुक्रवार को कोलकोले गांव पहुंचकर मामले की जांच की.परी आजीविका सखी मंडल द्वारा संचालित पीडीएस दुकान की जांच किया.जांच के क्रम में एमओ द्वारा पीडीएस दुकान से अनाज गायब पाया.पीडीएस दुकान की संचालिका सबिहा खातुन को शॉकोज किया हैं.साथ ही जांच रिपोर्ट उपायुक्त व डीएसओ को सौंपने की बात कही.इस संबंध में डीएसओ सलमान जफर खिजरी ने बताया कि इसकी शिकायत मिली हैं.बीडीओ सह एमओ के जांच रिपोर्ट आने के बाद डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.सही पाए जाने पर डीलर को निलंबित किया जाएगा.

Leave a Response