

प्रतापपुर /चतरा : पूर्व अंचल अधिकारी जुल्फीकार अंसारी के विदाई एवं नये सीओ को स्वागत को लेकर शनिवार प्रखंड सभागार परिसर में विदाई सह स्वागत समारोह आयोजित किया गया है इस समारोह की अध्यक्षता बीडीओ मुरली यादव व संचालन जेएसएलपीएस प्रबंधक नीरज सिंह ने किया।इस समारोह में वर्तमान सीओ नित्यांनन्द दास,जिला मंत्री प्रतिनिधी भोला प्रसाद,पुलिस निरीक्षक लव कुमार,उपप्रमुख पति हजारी प्रसाद,डॉ० संजीव कुमार एव अन्य लोग उपस्थित हुए।मौके पर पूर्व सीओ को बुके व उपहार देकर भव्य विदाई किया गया है वही नये सीओ नित्यानंद दास को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।उपस्थित लोगो ने पूर्व सीओ जुल्फीकार अंसारी के कार्यकाल की सराहना किया गया।और कहा की ये अपने कार्य को ईमानदारी व पुरी निष्ठा से निभाए है।इनके कार्यकाल में अधिक से अधिक भूमि विवादो का निष्पादन किया गया है। विदाई के समय जुल्फीकार अंसारी भावुक हो गये।वही नये सीओ नित्यानंद दास ने ईमानदारी पूर्वक कार्य को निर्वाहन करने का भरोषा जताया है।इस मौके पर मुखिया किशोर यादव,अमरेश यादव,सुरेश पासवान,विशुनदेव अंगार,आजो खान,इस्तेयाक,जफीर खान,कष्ण यादव,रंजीत यादव,कर्मचारी नगिना राम,अंजन कुमार,अनुज कुमार समेत दर्जनो लोग मौजूद थे।