Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।ड्रोन कैमरे से छतों का किया गया निगरानी।

चतरा : प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत मुहर्रम पर्व को लेकर प्रखंड प्रशासन काफी अलर्ट है।शुक्रवार को प्रशासन ने प्रखंड के रामपुर,प्रतापपुर, नीमा,गोमे,बभने, बरवा टोला,प्रतापपुर मुख्य बाजार सहित कई मार्गो का दौरा फ्लैग मार्च करते हुए किया।इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सीओ जुल्फिकार अंसारी,बीडीओ मुरली यादव,एवं थाना प्रभारी लव कुमार ने किया।वही फ्लैग मार्च के दौरान जगह जगह पर गली चौक चौराहों एवं लोगो के छतों का निगरानी ड्रोन कैमरे की मदद से किया गया।तथा जिसके छत पर ईट,पत्थर,लाठी डंडे देखा गया उन्हें बजापते नोटिस।देते हुए जल्द हटाने का निर्देश दिया गया।वही प्रखंड के रामपुर,घोरीघाट, हूंमाजांग,भरही, एघारा, लिप्ता,सहित विभिन्न गांवों में बाइक से फ्लैग मार्च किया गया एवं लोगो से अपील किया गया की मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए। अंचलाधिकारी जुल्फिकार अंसारी ने बताया की वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान सड़को का एवं लोगो के घर के छतों एवं जुलूस स्थल का निरीक्षण किया गया।तथा हुड़दंगी करने, एवं असमाजिक तत्व के लोगो पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। वही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया की पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना है।उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर है ।जुलूस में व्यवधान उत्पन्न करने वाले को बक्शा नही जाएगा।इस मौके पर पुलिस प्रशासन सहित जिला बल के जवान शामिल थे।

Leave a Response