Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 22, 2025
Chatra News

मुहर्रम को शांति पूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने ग्रामीणों के साथ किया बैठक ।

Chatra : प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांवों में गुरुवार को प्रतापपुर पुलिस प्रशासन ने मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक किया।इस बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी बीडीओ मुरली यादव,पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने सयुक्त रूप से किया।इस दौरान प्रखंड के गजवा,टंडवा,महकमपुर,घोरिघाट, हूंमाजांग, भरही,जयपुर,बिचकिला,मोनिया सहित कई गांवों में दोनो समुदाय के दर्जनों लोगो के साथ बैठक किया गया।बैठक में मुहर्रम कमिटी को निर्देश दिया गया की अपने रूट चार्ट के अनुसार ही ताजिया का जुलूस निकाले ,जुलूस के दौरान भड़काऊ एवं अश्लील गानों का प्रयोग नहीं करे,समयानुसार जुलूस को समाप्त कर दे।सहित कई निर्देश दिया गया।साथ ही जुलूस निकाले जाने के मार्गो में आने वाले समस्याओं से भी अवगत हुए एवं मार्गो में बहने वाले नाली के गंदे पानी,घर के बाहर में रखे ईट पत्थर सहित अन्य सामग्री को हटाने का निर्देश ग्रामीणों को दिया गया।इस मौके पर अंचल अधिकारी जुल्फिकार अंसारी, बीडीओ मुरली यादव,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लव कुमार , एएसआई रामबृक्ष राम,मुहर्रम कमिटी के फकरुद्दीन अंसारी,अहमद मिया,मोनाजीर मिया,यासीन नारी सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Response