समाज सेवा के नए संकल्पों के साथ इनर व्हील क्लब हजारीबाग का 42वां अधिष्ठापन समारोह संपन्न,मीरा द्विवेदी बनीं नई अध्यक्ष,


हजारीबाग | इनर व्हील क्लब ऑफ हजारीबाग ने शनिवार को होटल ए. के. इंटरनेशनल में अपने 42वें इंस्टालेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सत्र 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन और शपथ ग्रहण किया गया। मीरा द्विवेदी को क्लब की नई अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं ममता कुमारी को उपाध्यक्ष, भारती सहाय को सचिव, रीता बग्गा कोषाध्यक्ष, प्रियंका भारती आई.एस.ओ., और ज्योति श्रीवास्तव को संपादक के रूप में चुना गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं रामगढ़ की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरमिष्टा दत्ता एवं पूर्व अध्यक्ष रीता लाल, जिन्होंने नए सदस्यों को कॉलर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने महिलाओं के सशक्तिकरण और समाज के उत्थान में क्लब की भूमिका पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर क्लब की ओर से वर्षभर चलने वाली समाजसेवी योजनाओं की भी घोषणा की गई। अध्यक्ष मीरा द्विवेदी ने कहा कि इस सत्र में क्लब का प्रमुख उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन अभियान और नशा मुक्ति जागरूकता होगा। साथ ही वृद्धाश्रम, दिव्यांग बच्चों, अनाथालयों में सहायता, महिला स्वास्थ्य और स्वच्छ पेयजल पर भी कार्य किया जाएगा। क्लब ने ‘हर सदस्य, दो पेड़’ के संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण की पहल की शुरुआत भी समारोह के दौरान की। कार्यक्रम का संचालन रीता ने किया। इस अवसर पर रामगढ़ से ममता अग्रवाल, रंजू, मीना शेखर, डॉ. उषा सिंह, मीना सहाय, उमा लाल, उर्मिला नायक, रजनी कुमारी, अनिता, संगीता, स्वरनजीत कौर सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।