Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

सैकड़ों गरीबों में कंबल वितरण कर इंद्रदेव प्रसाद सिंह की 17 वीं पुण्य तिथि मनाई गई।

चतरा सदर प्रखंड के ग्राम मोकतमा में समाज सेवी इंद्रदेव प्रसाद सिंह की 17 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों असहाय एवं निशक्त लोगों के बीच ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्यक्रम में दिवंगत आत्मा की शांति और बैकुंठ में जगह मिलने को लेकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया।साथ ही नम आंखों से उन्हें याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।समाज में उनकी सेवा पर व्यापक प्रकाश डाला गया।सामाजिक सरोकार और दबे कुचले लोगों की आवाज बनने पर उन्हें 8 जनवरी 2008 को निर्मम हत्या कर दी गई थी।उनकी सामाजिक सेवा हम सब के लिए प्रेरणा है।उनके बताए हुए मानवता और इंसानियत के रास्ते पर चलना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस मौके पर नंदू सिंह,मनोज सिंह,अरविंद सिंह,अवधेश सिंह,नरेश कुमार चंदन कुमार, ललन कुमार अनुज कुमार और मुकेश के अतिरिक्त दर्जनों लोग कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Response