हजारीबाग के मेहता पैलेस में तुरी समाज की बैठक की गई तुरी समाज के गणमान्य छह जिले के लोग शामिल हुए बैठक में बतौर मुख्य अतिथि मोतीराम मुर्धा शामिल हुए उन्होंने समाज में फैली बुराइयों पर चर्चा किया और हर जिले से आए लोगों से अपील किया कि समाज को आगे ले जाना है तो नशा मुक्त एवं शिक्षा पर जोर देना होगा उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए हर संभव मदद के लिए हम तैयार हैं वही बैठक में सर्वसम्मति से चतरा जिला का बतौर जिला अध्यक्ष तारकेश्वर तुरी उर्फ तारों तुरी को चुना गया और जिले में समाज को सुधारने की एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई तारकेश्वर तुरी ने बताया कि जो जिम्मेदारी मुझे मिली है हम उसे पूरी करने का कोशिश करेंगे और समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे साथ ही अपने समाज को लोगों को शिक्षा से जुड़ेंगे
add a comment