

इटखोरी (चतरा) : थाना क्षेत्र के भुरकुंडा 11 माइल के समीप डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा , टैंकर संख्या जी जे 12 बी एक्स 5019 गुजरात से डीजल लेकर चतरा की ओर जा रहा था जो भुरकुंडा 11 माइल के समीप जानवर को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में टैंकर के ड्राइवर का पैर टूट गया।दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से बहते हुए डीजल को भरने के लिए लोग गैलन लेकर बड़ी संख्या में वहां पहुंचे। इसी बीच सूचना मिलने पर इटखोरी थाना एसआई गौतम कुमार दास अपने दल बल के साथ पहुंचें,वहां पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से डीजल लूटने वाले लोगों को खदेड़ कर भगाया। इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर हरियाणा का बताया जा रहा है। घायल ड्राइवर को एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा चौपारण पहुंचाया गया जहां से होटल संचालक ब्रह्मदेव केसरी के द्वारा प्राइवेट क्लीनिक में उनका इलाज कराया जा रहा है, सियरकोनी चौपारण निवसी ब्रह्मदेव केसरी ने बताया कि यह टैंकर ड्राइवर मेरे ही होटल में खाना खा कर आराम कर रहा था 3:30 बजे मैंने उसे जगाया वह गाड़ी लेकर निकला 1 घंटे के बाद फोन पर उसने सूचना दी कि मेरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और मेरा पैर टूट गया है। सूचना पाकर ब्रह्मदेव केसरी घायल ड्राइवर को चिकित्सा के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती के किए। दुर्घटनाग्रस्त टैंकर से डीजल को गैलन भरने में लगे , हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंच कार डीजल भरने वाले लोगों को खदेड़ा है।