हजारीबाग के सेंट जेवियर स्कूल के छात्र तनय रंजन ने जीता गोल्ड, अब नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में करेंगे जलवा


हजारीबाग | सीबीएसई ईस्ट जोन स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में हजारीबाग के सेंट जेवियर स्कूल के कक्षा 2 के प्रतिभाशाली छात्र तनय रंजन ने 1000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर जिले और स्कूल का नाम रोशन कर दिया। यह चैंपियनशिप धनबाद के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी। तनय रंजन ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय आउटडोर एस्केप एकेडमी के कोच अकरम खान को दिया। पिछले दो वर्षों से कोच अकरम खान के मार्गदर्शन में तनय लगातार कठिन प्रशिक्षण ले रहे हैं। तनय रंजन ने कहा, “मैंने गोल्ड मेडल जीतकर हजारीबाग का नाम रोशन किया है। अब मेरा लक्ष्य नेशनल स्केटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीतकर अपने कोच अकरम खान के सपनों को पूरा करना है। कोच अकरम खान ने भी तनय की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहद अनुशासित और समर्पित खिलाड़ी हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि तनय आगामी नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे और हजारीबाग का परचम लहराएंगे।
हजारीबाग में इस उपलब्धि से खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल प्रबंधन, परिजनों और खेल प्रेमियों ने तनय रंजन को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं।