चार गाड़ी मवेशी के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Chatra : लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन मोड़ के पास से लावालौंग पुलिस नें मवेशी लदे चार पिकप वैन को जप्त किया है।साथ ही चारों वाहनों के चालकों के साथ एक अन्य सहयोगी को भी मौके पर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है।उक्त विषय की जानकारी...