लावालौंग मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में CRPF तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घूम घूम कर गांव के पवित्र मिट्टी को कलश में किया एकत्रित
लावालौंग: प्रखण्ड मुख्यालय क्षेत्र अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रविवार को लावालौंग के आस पास गावों तथा अन्य पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीआरपीएफ 190 बटा0 के कमाण्डेन्ट श्री मनोज कुमार के दिशा-निर्देश में A/11 बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रशांत गणेश हुंकरे के नेतृत्व में लावालौंग...