सुनिता देवी ने लिया पति के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प, 53 वर्षों से शिक्षा में योगदान दे रही शमा लाइब्रेरी के विकास की नई पहल


हजारीबाग। वार्ड पार्षद 32 सुनिता देवी ने अपने पति स्वर्गीय मंजीत यादव के अधूरे सपनों को आगे बढ़ाते हुए शमा लाइब्रेरी के विकास हेतु सहयोग राशि प्रदान की। उन्होंने संकल्प लिया कि वे लाइब्रेरी की प्रगति और शिक्षा के प्रसार में हर संभव प्रयास करेंगी। शमा लाइब्रेरी, जो 1971 से संचालित हो रही है, पिछले 53 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। यहां से तैयारी कर अनेक विद्यार्थियों ने जेपीएससी और अन्य सिविल सेवा परीक्षाएं पास कीं और समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
लाइब्रेरी के सचिव मो. मुस्तकिम उर्फ मंडुल ने बताया कि संस्था की सेवाएं केवल शिक्षा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि इसका योगदान राष्ट्रहित में भी महत्वपूर्ण रहा है। आज की सभा में छह लोगों ने भी लाइब्रेरी के विकास के लिए चेक और कैश के रूप में सहयोग राशि जमा की। सभा में उपस्थित प्रमुख सदस्य : मो. मुस्तकिम उर्फ मंडुल, ज़माल अहमद उर्फ हीरो, इम्तियाज अहमद, सह सचिव इब्राक अहमद, उपाध्यक्ष पूर्व वार्ड पार्षद नेज़ाम अंसारी, प्रवक्ता काशिफ अदीब, संरक्षक नज़रुल्लाह अंसारी, अख्तर हुसैन, मुमताज अहमद, ट्रस्टी मेंबर फहीमुद्दीन, हाजी मंजूर आलम, मो. उस्मान कादरी, मो. इशाक, मो. परवेज़ आलम और सैय्यद साहिल अहमद। इस अवसर पर सुनिता देवी ने कहा “मेरे पति स्वर्गीय मंजीत यादव इस लाइब्रेरी के संरक्षक रहे हैं। उन्होंने इसके विकास के लिए काफी काम किया। अब मैं उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी। शमा लाइब्रेरी के सदर जमाल अहमद उर्फ हीरो ने बताया कि आगामी कार्यक्रम शमा लाइब्रेरी द्वारा 3 सितंबर को सदर अस्पताल और ओल्ड एज होम में फल वितरण कार्यक्रम। 28 सितंबर शिर–ते–पाक पर क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा।